विचित्र विवाह
शीला की जवानी
बजाई जा रही थी,
उस पर डांस करते हुए
हर अधेड़ और बुढ़िया ,
शीला हुई जा रही थी!
सजे हुए रथ पे बीमार से
60 साल के दूल्हे को देख
कानाफूसी चल रही थी,
शादी सबको खल रही थी!
एक बोला -
जो बदनसीब इस
बीमार बुढ्ढे के पल्ले
बांधी जाएगी,
बेचारी
मेहंदी छुटने से
पहले ही
विडो हो जाएगी…!
दूसरा बोला -
क्या बात करते हो ,
भाग्यशाली को
जिंदगी फली है,
इसने सालों साल
सरकार की छाती पर
मूंग दली है…!
जीवन भर ड्यूटी की है
'ऑन ड्यूटी' सोकर,
और अब तीर मार केजा रहा है 'रिटायर' होकर…!
- शरदेन्दु शुक्ला 'शरद',
पुणे
+91 9970303113
Comments