आइये हम सब अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' परिवार के नए सदस्य व संस्कृत भाषा के प्रकांड पंडित और पीएचडी (Phd) विभूषित डॉ अमोद झा जी का पूरे दिल से स्वागत करें!
आइये हम सब अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' परिवार के नए सदस्य और भारतवर्ष के विश्वप्रसिद्ध संस्कृत भाषा के प्रकांड पंडित (Scholar) और पीएचडी (Phd) विभूषित डॉ अमोद झा जी का पूरे दिल से स्वागत करें!
आप की ख्याति इतनी अधिक है कि विश्वभर के अमेरिका, युनाइटिड किंगडम, जापान और रूस जैसे देशों से भी भक्तगण आप से ऑनलाइन पूजा करवाते हैं, विशेषकर 'रुद्राभिषेक'...!
आप ज्योतिष में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए परम् श्रद्धेय हैं और इसीलिए आम और ख़ास सभी तबकों के लोग आपसे शादी, गृह-प्रवेश आदि विषयों पर अनमोल सलाह लेते हैं!
आप की वेदों के ऊपर विलक्षण पकड़ है! और हो भी क्यों न, आखिर आप ने बचपन से ही संस्कृत भाषा में ही अपनी शिक्षा पूरी जो की है!
आप सनातन आध्यात्मिक पद्धति के अनुयायियों के आदरणीय ग्रंथ 'दुर्गा सप्तशती' के तीन मुख्य पाठों (महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती) में गायत्री छंद , उष्णिक छंद और अनुष्ट्प छंद की गायन पद्धति से श्लोकों को पढ़ने की सही सही शास्त्रोक्त विधि के पूर्ण ज्ञाता हैं। इस विषय पर आप के वीडियो यू-ट्यूब पर उपलब्ध हैं.
आरंभ में आप ने कुछ समय एक कॉलेज में 'लेक्चरर' के पद पर अध्यापन कार्य भी किया। परंतु, संबंधित 'लेक्चरर' पद के आरक्षित होने के कारण आप को अध्यापन कार्य छोड़ना पड़ा। तत्पश्चात, आप आध्यात्म और पूजा पाठ की और मुड़ गए। अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' में सनातन धर्म/कर्म/मर्म के एक सुलझे हुए विशेषज्ञ के रूप में सुधि पाठिका-पाठकों को आप की विभिन्न विषयों पर रचनाएँ पढ़ने को मिलेंगीं!
डॉ अमोद झा जी का 'व्हाट्स ऍप' संपर्क सूत्र:
+91 8860468075
- संपादकीय मंडली 'आत्मीयता पत्रिका'
Comments