Badal Gaye Bol - 03 Rammaya Vastavaiya

रमय्या वस्ता वैय्या, रमय्या वस्ता वैय्या,
मैने वोट तुझको दिया, मैने वोट तुझको दिया,
रमय्या वस्ता वैय्या...
मनवा मे थी बदलेगी जिन्दगी,
तेरे वादों में भी दुनियादारी दिखी ।
तू और है तेरा दल और है,
तेरे मन को भी इनकी कटारी लगी ।।
अब देस में, सारे प्रदेस में,
सोने चांदी के बदले में बिकते है दल ।
हर गांव में, दर्द की छाँव है,
काम के नाम पर, सिसकते हैं सब ।|
बदहाली के तले, रात हर ढ़लती चले ।
मैने वोट तुझको दिया, मैने वोट तुझको दिया, रमय्या वस्ता वैय्या...
बदहाली के तले, रात हर ढ़लती चले ।
मैने वोट तुझको दिया, मैने वोट तुझको दिया, रमय्या वस्ता वैय्या...
वहीं से दूर से ही, तू भी ये कहदे कभी,
मैने वोट तुझसे लिया, मैने वोट तुझसे लिया |
रमय्या वस्ता वैय्या, रमय्या वस्ता वैय्या,
मैने वोट तुझको दिया, मैने वोट तुझको दिया,
रमय्या वस्ता वैय्या...

--- Aavesh Hindustani.

Comments