आइये हम सब अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' परिवार के नए सदस्य और पुणे के प्रख्यात प्रतिष्ठित वकील, मनोचिकित्स्क, समाज सेवक व राधास्वामी ब्यास के परम् अनुयायी भाई श्री प्रीत सिँह मेहमी जी का पूरे दिल से स्वागत करें!

आइये हम सब अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' परिवार के नए सदस्य और पुणे के प्रख्यात प्रतिष्ठित वकील, मनोचिकित्स्क (Psychological Counsellor) , समाज सेवक व राधास्वामी ब्यास के परम् अनुयायी भाई श्री प्रीत सिँह मेहमी जी का पूरे दिल से स्वागत करें! 
अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' में एक अप्रतिम लेखक के रूप में सुधि पाठिका-पाठकों को उनकी दिलक़श कविताएँ और समसामयिक विषयों पर सारगर्भित लेख पढ़ने को मिलेंगे !
~` संपादकीय मंडली 'आत्मीयता पत्रिका' 

Comments