किन से काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी को ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है?

काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी को अपने ख़ुद की सलाहकार टीम से ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। 
उनकी सलाहकार टीम ने उन्हें पिछले १३-१४ वर्षों में बिना पूरा मर्म समझे इधर उधर से विचार/जानकारी उठा कर मुहैया कराई जिसे उन्होंने अपने भाषणों में प्रयोग किया और हास्य के बेकार में ही पात्र बने।  
जैसे कि कई बार उनकी सलाहकार टीम ने उन्हें डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी के लेखों से जानकारी उठा कर दी।  परंतु , राहुल जी को पूरा सन्दर्भ नहीं समझाया जिसके फलस्वरूप वे जनता और मीडिया में हास्य के पात्र बने।  मिसाल के तौर पर नीचे दी गई ट्वीट पढ़ें :
  1. Retweeted
  1. 1./ तो डॉ स्वामी जी की नकल बिन अक्ल लड़ाए करके बार बार हास्य के पात्र बन जाते हैं! जैसे 10-12 वर्ष पूर्व जी के बलॉग से पाकिस्तान पर दिए विचारों को पढ़ कर उन्हीं को बतौर अपने विचार पेश करके राहुल मजाक बने😉!
  2. 1 reply 1 retweet 1 like
  3. Show this thread
  4. Undo
    1. 2./ तो डॉ स्वामी जी की नकल बिन अक्ल लड़ाए करके बार बार हास्य के पात्र बन जाते हैं! जैसे जी के योगबलॉग पर दिए विचारों को पढ़ कर करके के साथ फोटो टविटर पर डाल कर राहुल मजाक बने😉!
    2. 1 reply 1 retweet 1 like
    3. Show this thread
    4. Undo
    1. 3./ तो डॉ जी की नकल बिन अक्ल लड़ाए करके हास्य के पात्र बन जाते हैं! जैसे स्वामी जी की नीरज को दी श्रद्धांजलि पढ़ कर करके"/दुख को गले लगा" व"😉/भीगे नैनों में सुख है" की एकटिंग कर राहुल मजाक बने!
    2. 2 replies 1 retweet 1 like

  • Comments