क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी की मौत को 'भ्र्ष्टाचारी नंबर एक' की मौत कहना सही है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह असंवेदनशील और पूरी तरह से गलत बात कही है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी की मौत 'भ्र्ष्टाचारी नंबर एक' 'Bhrashtachari No. 1 (corrupt number 1)' के रूप में हुई है! 
He is reported to have said,"Your father was termed 'Mr Clean' by his courtiers, but his life ended as Bhrashtachari No. 1 (corrupt number 1)!"
पूरा सच यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी का अंत एक 'शहीद' के रूप में, लिट्टे के समर्थकों द्वारा की गई आतंकवादी कार्रवाई में हुआ था ! अब यह बात ओर है कि इस बात पर मतभेद हो सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी की श्री लंका में लिट्टे के ख़िलाफ़ फ़ौजी कार्रवाई उचित थी या अनुचित ! परंतु, इस बात पर कोई मतभेद नहीं हो सकता है कि भारत के दृष्टिकोण से, उनकी, लिट्टे के समर्थकों द्वारा की गई आतंकवादी कार्रवाई में, मौत शहादत थी ! अतः पूरी तरह से स्पष्ट है कि वे भारत के दृष्टिकोण से एक शहीद की वीरगति को प्राप्त हुए थे ! 
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ज़ोरदार मॉँग करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी के प्रति अपनी असंवेदनशील और पूरी तरह से गलत बात कहने के लिए पूरे भारत से तुरंत माफ़ी मांगे…!

(Screeshot: Courtesy MSN News)

Comments