काँग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी बङी बेशर्मी से झूठे वादे करके युवा वोटरों को बरगला रहे हैं !


राहुल गाँधी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ व् मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की बागडोर ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट जैसे युवा नेताओं/नेत्रियों को न सौंप कर सिद्ध कर दिया है कि उन्हें यानी राहुल गाँधी को देशहित की चिंता बिलकुल भी नहीं है और उन्होंने नवयुवाओं/नवयुवतियों को राजनीती में प्रमुख भूमिका देने का जो वादा किया था वह वादा भी झूठा था! अर्थात , राहुल गाँधी २०१९ के लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास भी झूठे वादों के सहारे ही करेंगें ! दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि पुराने प्रौढ़ नेताओं को मुख्यमंत्री बना कर राहुल गाँधी ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस भ्र्ष्ट 

राजनीतिक संस्कृति पर चलने के कारण कॉंग्रेस पार्टी २०१४ का लोकसभा चुनाव हारी थी वही पुरानी भ्र्ष्ट राजनीतिक संस्कृति का ही अनुसरण राहुल गाँधी भी कर रहे हैं! अर्थात , भारत के भोले भाले युवा वोटरों को भर्मित कर और बरगला कर युवाओं के नाम पर २०१९ के लोकसभा चुनाव में वोट पाने का काँग्रेस पार्टी ने युवा राहुल गाँधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर घृणित प्रयास किया है जो कि सर्वथा निंदनीय है! 

Comments