नरेंद्र मोदी संघ भाजपा से आहत डाॅ स्वामी अप्रतिमानंदा जी भी भीमराव अंबेडकर जी की भाँति कहीं सनातन धर्म को त्याग कर राजपूत गौतम द्वारा चलाए गए बौद्ध धर्म को न अपना लें या ईसाई न बन जाएँ...!

1. नरेंद्र #मोदी #संघ #भाजपा ने डाॅ स्वामी #अप्रतिमानंदा जी को इतना आहत किया है कि सुनने में आ रहा है कि वह भी कहीं #सनातन #धर्म को
त्याग कर #राजपूत #गौतम द्वारा चलाए गए #बौद्ध_धर्म को न अपना लें या #ईसाई न बन जाएँ क्योंकि #ईसाईयत में संकलपना है कि इस जीवन में जिन सदकरमों का फल #शैतान के बच्चे ये दुष्ट शासक नहीं देते हैं उसे #ईश्वरीय #पिता सवरग में देता है जिसे पाने के लिए पुनः जन्म नहीं लेना पङता है।
परंतु सनातन में पुनः जन्म लेना पङता है। बौद्ध धर्म ईशवर के अस्तित्व के विषय में चुप है और इस प्रकार उसके अस्तित्व को ही अमान्य कर देता है - माता पिता अपने बच्चों के साथ #नाइंसाफी नहीं होने देते हैं - हमारे साथ हो रही नाइंसाफी को देवता और शासन नहीं रोकते हैं तो उनमें विश्वास करने से क्या लाभ?
इस प्रश्न में ही है #अंबेडकर के बौद्ध बनने की #व्यथा_कथा।
2. नाइंसाफी होती है तो पीङित राहत पाने हेतु विकल्प खोजता ही है!

Comments