करणी सेना के नेता अपनी ऊर्जा और समय राजपूत समाज में फैली हुई दहेज जैसी विकराल कुरीतियों को दूर करने में लगाएँ तो अच्छा होगा....!
"यदि चित्रपट 'पदमावत' को रुकवाने के लिए जौहर करने को उद्यत मेरी 1800 राजपूत माताएँ राजपूत समाज में फैली हुई दहेज की विकराल कुरीति को अपने जौहर करने की धमकी से तुरंत समाप्त करवा दें तो मैं इन 1800 वीरांगनाओं के चरण-कमलों को स्वयं अपने हाथों से धो कर अपने जीवन को कृतार्थ करूँगा!"- डाॅ स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने हाल ही में जारी बयान में कहा है।
राजस्थानी राजपूतों के कई गोथों विशेषकर शेखावत गोथ के दुल्हे दहेज में वधु वालों से पूरे दो हाथ का कीमती सोने के गहने माँगते और वसूल करते हैं चाहे दुल्हा पूरी तरह बेरोजगार ही क्यों न हो!
डाॅ स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने करणी सेना के नेताओं को अपनी ऊर्जा और समय राजपूत समाज में फैली हुई दहेज जैसी विकराल कुरीतियों को दूर करने में लगाने की सलाह दी है ताकि राजपूत समाज का सच में पूरा भला हो जाए !
Comments