सेक्टर६२ की शक्ति-सड़क पर कूड़े कचरे का ढ़ेर - ध्यान दें श्री योगी आदित्यनाथ जी !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की माँग को मान्य करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोएडा के निकम्मे प्रशासन की नकेल कस दी थी जिसके फलस्वरूप नोएडा के निकम्मे प्रशासन ने सेक्टर ६२ की बी ब्लॉक मार्केट की शक्ति कुंज - गेल अपार्टमेंट्स वाली 'शक्ति/दुर्गा-सड़क' को रोज़ाना साफ़ स्वच्छ रखवाना शुरू कर दिया था। परंतु नोएडा के निकम्मे प्रशासन ने पुनः निकम्मापन दिखाना शुरू कर दिया है जिसके कारण अब रोज़ाना सेक्टर ६२ की शक्ति-दुर्गा सड़क पर कूड़े कचरे के ढ़ेर दृष्टिगोचर हो रहे हैं। यह पूर्णतः सत्य है कि श्री योगी आदित्यनाथ जी को इसके लिए पूरी
तरह ज़िम्मेदार ठहराना नाइंसाफी होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की हर गली और सड़क को श्री योगी आदित्यनाथ जी ख़ुद तो जाकर साफ़ नहीं कर सकते हैं। परंतु निकम्मे स्थानीय नोएडा प्रशासन की नकेल दुबारा तो कस ही सकते हैं ! कुछ जानकर सूत्रों का आरोप है कि सेक्टर ६२ को स्वच्छ रखने हेतु पूरी धनराशि लखनऊ के मुख्यमंत्री कार्यालय से आ रही है , लेकिन नोएडा के निकम्मे प्रशासन के कुछ भ्र्ष्ट अधिकारी /कर्मचारी इस धनराशि का बहुतांश हड़प खा जाते हैं। फलस्वरूप सफ़ाई कर्मचारियों को सफ़ाई हेतु आवश्यक झाड़ू , ठेले , गाड़ियाँ , दस्ताने वगैरह नहीं मिलते हैं और परिणामस्वरूप नोएडा के मणि -मुकुट नाम से प्रसिद्ध सेक्टर ६२ में जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लग गए हैं।
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की माँग को मान्य करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोएडा के निकम्मे प्रशासन की नकेल कस दी थी जिसके फलस्वरूप नोएडा के निकम्मे प्रशासन ने सेक्टर ६२ की बी ब्लॉक मार्केट की शक्ति कुंज - गेल अपार्टमेंट्स वाली 'शक्ति/दुर्गा-सड़क' को रोज़ाना साफ़ स्वच्छ रखवाना शुरू कर दिया था। परंतु नोएडा के निकम्मे प्रशासन ने पुनः निकम्मापन दिखाना शुरू कर दिया है जिसके कारण अब रोज़ाना सेक्टर ६२ की शक्ति-दुर्गा सड़क पर कूड़े कचरे के ढ़ेर दृष्टिगोचर हो रहे हैं। यह पूर्णतः सत्य है कि श्री योगी आदित्यनाथ जी को इसके लिए पूरी
तरह ज़िम्मेदार ठहराना नाइंसाफी होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की हर गली और सड़क को श्री योगी आदित्यनाथ जी ख़ुद तो जाकर साफ़ नहीं कर सकते हैं। परंतु निकम्मे स्थानीय नोएडा प्रशासन की नकेल दुबारा तो कस ही सकते हैं ! कुछ जानकर सूत्रों का आरोप है कि सेक्टर ६२ को स्वच्छ रखने हेतु पूरी धनराशि लखनऊ के मुख्यमंत्री कार्यालय से आ रही है , लेकिन नोएडा के निकम्मे प्रशासन के कुछ भ्र्ष्ट अधिकारी /कर्मचारी इस धनराशि का बहुतांश हड़प खा जाते हैं। फलस्वरूप सफ़ाई कर्मचारियों को सफ़ाई हेतु आवश्यक झाड़ू , ठेले , गाड़ियाँ , दस्ताने वगैरह नहीं मिलते हैं और परिणामस्वरूप नोएडा के मणि -मुकुट नाम से प्रसिद्ध सेक्टर ६२ में जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लग गए हैं।
Comments