क्या माननीय श्री राजनाथसिंह जी , अमित शाह जी , अरुण जेटली जी और नरेंद्र मोदी जी तथा इनकी सरकार में थोड़ी सी भी इंसानियत और शर्म बाकी नहीं बची है ? हम यह इसलिए पूछ रहें हैं कि जिस जांबाज बहादुर कस्टम्स इंस्पेक्टर श्री शेर सिंह परमार को उनके के साथ हुये घोर अन्याय को दूर कर सम्मान देते हुए अशोक चक्र से नवाजना चाहिए था उस जांबाज बहादुर कस्टम्स इंस्पेक्टर श्री शेर सिंह परमार की नरेंद्र मोदी सरकार जानबूझ कर अवहेलना कर रही है , उन्हें न्याय नहीं दिलवा रही है। ऊपर से तुर्रा यह कि नरेंद्र मोदी सरकार स्वयं को सच्चे महावीरों का सम्मान करने वाली सरकार बता कर ख़ुद की पीठ थपथपा रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक सँघ के सम्माननीय आकाओं का तो कहना ही क्या !
Comments