समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार सिँह में से नोएडा की जनता किसे चुने ?

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार सिँह में से नोएडा की जनता किसे चुने ?
बात बहुत सीधी और स्पष्ट है : मतदाता उसे ही अपना वोट दे जो उसकी बात तुरंत सुनता हो ! ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के एक कार्यकर्ता ने  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार सिँह को एक फरवरी २०१७ के दिन सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास फ़ोन किया। पहले तो फोन उठाया ही नहीं गया। बाद में तुरंत भेजे गए एस एम एस के जवाब में पंकज कुमार सिँह के सहायक ने फोन उठाया और कहा कि पंकज जनसभा में व्यस्त होने के कारण पहले जवाब न दे पाए थे और चल रही जनसभा के चलते अभी भी बात न कर पाएंगे। ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता ने तब कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार सिँह उन्हें रात में फोन करें ताकि तसल्ली से पंकज से जनहित के मुद्दों पर बात की जा सके। परंतु , पूरे दो दिन बीत जाने के बाद भी पंकज से ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता को कोई भी जवाब नहीं मिला। 
जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी को ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता ने जब आज रात दस बज कर १७ मिनट पर फ़ोन किया तब वाहन से यात्रा कर रहे सुनील चौधरी ने खुद जवाब दिया और गाड़ी की घर्र घर्र होने से उत्प्न्न हो रहे शोर शराबे का हवाला दे कर माफ़ी माँगी और गाड़ी रुकवा कर साइड में लगवा कर ख़ुद वापिस फ़ोन करने का वादा किया।
गाड़ी रुकवा कर, दस बज कर २५ मिनट के लगभग वादे के अनुसार सुनील चौधरी ने ख़ुद ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता को वापिस फ़ोन किया और लगभग पूरे सात मिनट तक ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता की पूरी बात बड़े धैर्य औऱ रूचि के साथ सुनी तथा सभी शंकाओं /समस्याओं का निराकरण किया।  साथ ही ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा दिए गये जनहित के सुझावों को भी लागू करने की बात मान ली। 
अब नोएडा की समझदार जनता खुद ही तय कर ले और फ़ैसला कर ले कि नोएडा के लोगों का दुःख सुख में पूरा साथ कौन देगा : पूरे दो दिन बीत जाने के बाद भी जवाब न देने वाला पंकज या रात में भी तुरंत आपके फ़ोन का जवाब देने वाला स्थानीय प्रत्याशी सुनील चौधरी ... ? 

Comments