स्वामी अप्रतिमानंदा जी से बदसलूकी करनेवाले नोएडा के निर्वाचन अधिकारियों को तुरंत सरकारी नौकरी से निकाला जाये!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ज़ोरदार माँग करती है कि स्वामी अप्रतिमानंदा जी से बदसलूकी करनेवाले 61 - नोएडा विधान सभा के मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधीनस्थ निर्वाचन अधिकारियों को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा तुरंत सरकारी नौकरी से निकाला जाये!
इस संबंध में पूरा सच जानने के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव मुख्यालय और भारतीय निर्वाचन आयोग २४ जनवरी २०१७ की 61 - नोएडा के मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग के वीडियोग्राफरों के द्वारा की गई विडियो फुटेज को खंगाल सकते हैं.
इस संबंध में पूरा सच जानने के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव मुख्यालय और भारतीय निर्वाचन आयोग २४ जनवरी २०१७ की 61 - नोएडा के मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग के वीडियोग्राफरों के द्वारा की गई विडियो फुटेज को खंगाल सकते हैं.
कल २४ जनवरी को ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के 61 -नोएडा विधान सभा के उमीदवार यशपाल मौर्य के नामांकन हेतु साथ गए शालीन और शांत स्वभाव के हनुमान भक्त स्वामी अप्रतिमानंदा जी से 61 - नोएडा के पूर्वाग्रह से ग्रस्त (prejudiced) मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधीनस्थ निर्वाचन अधिकारियों ने बदतमीज़ी बदसलूकी की , बहुत गुस्से में बात की और यशपाल मौर्य का नामांकन पत्र और नामांकन फ़ीस को स्वीकार करने से मना कर दिया। जबकि निर्वाचन नियमों के अनुसार, दोपहर तीन बजे से पहले 61 - नोएडा निर्वाचन कार्यालय परिसर में उमीदवार यशपाल मौर्य दोपहर ढाई बजे पहुँच चुके थे और अपनी बारी आने पर निर्वाचन मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके थे. बाद में मुख्य पीठासीन निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधीनस्थ निर्वाचन अधिकारियों ने उमीदवार यशपाल मौर्य का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया इस तरह पेश आते हुए जैसे मानो वे उमीदवार यशपाल मौर्य पर कोई एहसान/उपकार कर रहें हों. यह और बात है कि उमीदवार यशपाल मौर्य का नामांकन पत्र कुछ कारणों से रदद् हो गया.
इस सम्बन्ध में ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी द्वारा उचित समय पर सम्बन्धित विडियो को ऑनलाइन डाला जायेगा।
Comments