लेकिन इस शहादत ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार की क़ानून व्यवस्था पर पकड़ पर सवालिया निशान लगाने के साथ साथ प्रदेश की पुलिस के काम करने के तौर तरीकों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है ! डेढ़ - दो घंटों तक घायल दरोग़ा को साथी पुलिस वालों से मदद न मिलना बड़े ही अचरज़ की दिल दहला देने वाली बात है!
आल इंडिया इंसानियत पार्टी अखिलेश यादव द्वारा पीड़ित परिवार को २० लाख रुपयों की आर्थिक मदद के ऐलान की खूब कद्र करती है ! लेकिन इतनी रक़म से पीड़ित परिवार का ज़्यादा भला नहीं होने वाला है !
इसीलिए आल इंडिया इंसानियत पार्टी अखिलेश यादव से ज़ोरदार मांग करती है कि:
(१ ) शहीद दरोग़ा की पत्नी को पूरी उम्र उसके शहीद हुए पति के पद की निरंतर पदोन्नति के साथ मिलने वाली तन्ख्वाह /वेतन मिले उस वक़्त तक जब उसके पति सेवानिवृत्त होते !
(२ ) शहीद दरोग़ा के बच्चों के शिक्षण की पूरी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन वहन करे !
(३ ) शहीद दरोग़ा को मरणोपरांत उचित बहादुरी के तमगे से सम्मानित किया जाये !
(४ ) शहीद दरोग़ा की पत्नी को अब से २४ घंटों के अंदर अंदर २० लाख रुपयों का चेक सौंपा जाये !
Comments