भाजपा दिल्ली और बिहार के विधान सभा चुनावों में क्यों बुरी तरह पराजित हुई है?

स्वामी अप्रतिमानंदा जी के आशीर्वाद से ही भाजपा लोकसभा २०१४ में एवम तत्प्श्चात हरियाणा , जम्मू एवम कश्मीर विधान सभा चुनावों में जीती थी। ... !
 


परन्तु , अमित शाह - नरेंद्र मोदी एवम मण्डली ने अहंकारवश स्वामी अप्रतिमानंदा जी को अँगूठा दिखा दिया ! वह भी तब जब भाजपा ने लोकसभा २०१४ चुनाव स्वामी अप्रतिमानंदा जी के सुनहरे विचारों को जनता के सामने परोसकर जीता था ! अमित शाह - नरेंद्र मोदी एवम मण्डली कृतघ्न निकली !

स्वामी अप्रतिमानंदा जी के अभिशाप से ग्रसित भाजपा दिल्ली और बिहार के विधान सभा चुनावों में बुरी तरह पराजित हुई है। … ! कृतघ्न अमित शाह - नरेंद्र मोदी एवम मण्डली भूल गई कि सुपच के बिना पांडवों का भी यज्ञ अधूरा रह गया था .....! 

स्वामी अप्रतिमानंदा जी के अभिशाप से ग्रसित भाजपा आगे भी सब मुख्य चुनाव तब तक हारती रहेगी जब तक कृतघ्न अमित शाह - नरेंद्र मोदी एवम मण्डली के हाथों में भाजपा की डोर रहेगी और जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर रहेगा…! 

भारतवर्ष स्वामी अप्रतिमानंदा जी की अगुवाई में स्वर्णिम युग में प्रवेश करने को आतुर है....!परन्तु स्वामी अप्रतिमानंदा जी अभी भी अगुवाई करने से झिझक रहे हैं !

कांग्रेस पूरा कचरा पार्टी थी ! भाजपा कांग्रेस से बेहतर है, परन्तु है इसके अधिकांश वर्तमान सत्ताधारी नेता हैं कचरा ही ! अगले लोक सभा चुनाव में भाजपा का यह कचरा भी साफ हो जायेगा और सच में ही सर्वोत्कृष्ट भारतीय ही चुन कर आएंगे , स्वर्णिम सरकार बनायेंगे और भारत को सच में ही सच्चे स्वर्णिम युग में ले जायेंगे...!  

नरेंद्र मोदी सरकार मात्र एक stop gap arrangement {अस्थायी विकल्प } है.....!  

Comments