बिहार विधान सभा चुनावों में करारी हार भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (रास्वसेसंघ) को सम्भवतः सबक सीखा दे!


बिहार विधान सभा चुनावों में करारी हार भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (रास्वसेसंघ) को सम्भवतः सबक सीखा दे! भाजपा और रास्वसेसंघ ने दिल्ली विधानसभा की हार से कुछ भी नहीं सीखा

है। 


बिहार विधान सभा चुनावों में करारी हार भाजपा और रास्वसेसंघ के बंद नेत्र खोल दे!बिहार विधान सभा चुनावों में करारी हार मोदी शाह के अहंकारी दल (टीम) को सम्भवतः सबक सीखा दे! बिहार विधान सभा चुनावों में करारी पराजय सम्भवतः मोदी की मीडिया-प्रचारित लोकप्रियता की पोल खोल दे! बिहार विधान सभा चुनावों में करारी पराजय सम्भवतः मोदी की मीडिया-आधारित तथाकथित लोकप्रियता की पोल खोल दे!

प्रधानमंत्री तो बनना था श्री राजनाथ सिंह जी ने।

परंतु, मोदी शाह की धूर्त स्वार्थी जोड़ी ने ऐसा झूठा भरम, ऐसा झूठा मायाजाल सोशल मीडिया में फैला दिया कि रास्वसेसंघ के गले में भी यह बात उतर गई कि बिना मोदी के भाजपा २०१४ लोकसभा चुनाव नहीं जीत पायेगी। मोदी शाह की धूर्त स्वार्थी जोड़ी रास्वसेसंघ को 'उल्लू बनाविंग' में निसंदेह सफल रही :-) 

हमें भला भाजपा और रास्वसेसंघ से क्या लेना देना? हम क्यों व्यर्थ में भाजपा और रास्वसेसंघ के स्वास्थ्य की चिंता कर अपना बहुमूल्य समय और ऊर्जा नष्ट करें? चिंता करनी ही है तो श्रीयुत मोहन भागवत जी करें :-)

[फोटो : गूगल के सौजन्य से ]

Comments