"पाँच साल, नेता मालामाल, जनता बेहाल" या 'पाँच साल , जनता ख़ुशहाल'...!

"पाँच साल, नेता मालामाल, जनता बेहाल" -
अधिकतर भारतीय राजनैतिक पार्टियों का यही अघोषित नारा है! तो किसी का व्यक्ति विशेष केंद्रित नारा है - 'पाँच साल, केजरीवाल'

या 'अबकी बार, मोदी  सरकार'!

 
 
 
परन्तु, आल इंडिया इन्सानियत पार्टी का नारा, है इन सब स्वार्थी नारों से न्यारा! परमतंत्रता के निःस्वार्थी सिद्धांत पर आधारित हमारा नारा है
'पाँच साल ,
जनता ख़ुशहाल',
'हर साल ,
जनता ख़ुशहाल' 'अबकी बार,
जनता की सरकार'…!    

 

Comments