[ ४ फ़रवरी २०१५ को अरविन्द केजरीवाल द्वारा
ट्वीटर पर जारी पत्र ]
जल्दी ही ४७ वर्षीय अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के युवा वर्ग को धोख़ा दे कर स्वयं दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की सोच रहा है! ऊपर दिखाए गए पत्र में अरविन्द केजरीवाल ने जो कहा है उसका हिन्दी भाषा में अर्थ यह है - "हम, नौजवान लोगों युवाओं को ज्यादातर समय यह बताते हैं कि नौजवान लोग कल के नेता हैं। नहीं , मैं इस बात को नहीं मानता हूँ। आप नौजवान लोगों युवाओं की ताक़त की ज़रूरत आज़ है, इसी समय है। यह हमारा बौझ है , यह हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। "
अरविन्द केजरीवाल के इस पत्र का मतलब यही है कि आम आदमी पार्टी ने - "हमारी आम आदमी पार्टी नौजवान लोगों युवाओं को ही मुख्यमंत्री एवं अन्य केबिनेट मंत्री बनाएगी" - ऐसा प्रचार कर दिल्ली के युवाओं के वोट हासिल किये हैं !
३५ - ४० वर्ष की उम्र तक वाले व्यक्तियों को ही नौजवान युवा माना जा सकता है। किसी ४७ -४८ वर्ष की उम्र वाले अरविन्द केजरीवाल जैसे व्यक्ति को नौजवान युवा कतई नहीं माना जा सकता है।
Comments