बीजेपी को इंसानियत पार्टी द्वारा आज के ५ सवाल 5Questions to BJP/5...

1.क्या वर्तमान मोदी सरकार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसी
सुप्रसिद्ध हस्तियों को 'बेटी बचाओ' जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय कार्यक्रमों का ब्राण्ड एम्बैसडर बनाने से पहले सर्वोच्च राष्ट्रहित में सीबीआई जैसी गुप्तचर संस्थाओं से इन सुप्रसिद्ध हस्तियों की पृष्ठभूमि की पूरी निष्पक्ष जाँच करवा कर यह सुनिश्चित करती है कि इन सुप्रसिद्ध हस्तियों ने अपने जीवन में कभी भी  दाऊद इब्राहिम जैसे तस्करों के लिए सोना आदि स्मगल करने हेतु माध्यम [gold carrier] के रूप में काम करने जैसा कोई नीच राष्ट्रद्रोही कार्य पब्लिक की नज़र बचा कर अपने रुतबे की आड़ में तो नहीं किया था ? [विगत वर्षों में भारतीय समाचार माध्यमों ने मंदाकिनी जैसी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्रियों के कुख्यात स्मगलर दाऊद इब्राहिम जैसे राष्ट्रद्रोहियों के साथ सम्बन्ध होने का बड़े ज़ोर शोर से खुलासा किया है।]
2. क्यों वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने  जल्दी  प्रधानमंत्री बनने की हड़बड़ी दिखा श्री लाल कृष्ण आड़वाणी जी का पत्ता साफ़ किया, विशेषकर जब कांग्रेस के दस साल के कुशासन से नाराज़ जनता ने कांग्रेस को हरा कर भारतीय जनता पार्टी को २०१४ के लोकसभा चुनाओं में भारी मतों से जीताने का निर्णय कर ही लिया था ? क्या वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी उस कहानी को भूल गए जिसमें एक बच्चा अपनी माँ को कहता है, " मैं इन ठीकरों में, जिनमे तुम दादी को खाना खिलाती हो, तुम्हें तुम्हारे बुढ़ापे में खाना खिलाऊँगा।" ?
3. क्या वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी सरकार योगी आदित्यनाथ जैसे निष्कपट साधु-संतों के मुँह से अन्य धर्म वालों को बुरी लगनी वाली बातें इसीलिए निकलने देती है ताकि यदि इन  विवादित बयानों से हिंदू भड़क कर भाजपा को वोट दें तो उसका श्रेय मोदी हड़प ले और यदि वोट न मिलें तो उसके लिए इन योगी आदित्यनाथ जैसे निष्कपट साधु-संतों को ज़िम्मेदार ठहरा दिया जाए?
4. क्यों भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता सुश्री शाज़िआ इल्मी जी टीवी चैनलों पे भोली जनता को यह कर मूर्ख बनाती हैं कि आम आदमी पार्टी ने अपने दो वर्षों से निष्ठा से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाओं में पार्टी टिकट न दे कर अभी अभी आम आदमी पार्टी में आये नए लोगों को टिकट दे दिया है , विशेषकर जब भारतीय जनता पार्टी ने स्वयं ३०-४० वर्षों से निष्ठा से काम कर रहे अपने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर २०१४ के लोकसभा  चुनाओं में पार्टी टिकट पार्टी में नए नए आये सेवानिवृत सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिँह सरीखे लोगों को दे दिया था और अब भारतीय जनता पार्टी ने स्वयं ३०-४० वर्षों से निष्ठा से काम कर रहे अपने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पार्टी में नई नई आई किरण बेदी जी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार एवम सुश्री शाज़िआ इल्मी जी को पार्टी का प्रवक्ता बना दिया है ?
5. क्यों वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बीजेपी द्वारा २०१४ के लोकसभा चुनाओं में जनता को दिए उस वादे से मुकर गई है जिसमें बीजेपी ने कहा था कि बीजेपी सत्ता में आने पर सौ दिनों में विदेश से भारतीय काला धन लाएगी?
 

Comments

Unknown said…
i support all india insaaneyat party